भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया विजिया चौराहे का जिला पंचायत द्वारा कराया गया द्वार गेट,भारभरा कर गिरा द्वार गेट का हिस्सा, बड़ा हादसा होने से बचा

कौशाम्बी,

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया विजिया चौराहे का जिला पंचायत द्वारा कराया गया द्वार गेट,भारभरा कर गिरा द्वार गेट का हिस्सा, बड़ा हादसा होने से बचा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल से कौशांबी जाने वाली मुख्य सड़क विजया चौराहे पर जिला पंचायत द्वारा द्वार गेट बनाया गया था, इस द्वार गेट की मरम्मत बीते वर्ष जिला पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च करके कराया गया था ,लेकिन घटिया निर्माण के चलते गुरुवार को मुख्य सड़क का द्वार गेट गिर गया, संयोग रहा कि हादसे के वक्त मौके पर आम जनता या आवागमन करने वाले लोग नहीं थे, वरना बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था।

इसी गेट के पास किसान और छोटे व्यापारी सब्जी बाजार लगाते हैं संयोग से सब्जी बाजार भी आज नहीं लगी थी, वरना गेट गिर  जाने के बाद बड़ी जन हानि हो जाती, अचानक सड़क पर गेट का हिस्सा गिरने लगा तो लोग अवाक रह गए, जिला पंचायत द्वारा कराया निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं ,इलाके में लोगों ने कहा कि जो हिस्सा गेट का अभी खड़ा है वह भी किसी दिन हादसे का शिकार हो सकता है, जो बड़ी घटना का कारण बन सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor