कौशाम्बी,
कई दिनों से हो रही बारिश के चलते गिरी दीवार,एक ही परिवार के मासूम सहित चार लोग दबे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात एक घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई,बगल में सो रहे एक ही परिवार के चार लोग मलबे में दब गए,दीवार गिरने के बाद मलबे में दब लोगो की चीखे सुनकर ग्रामीण भागे और सभी लोगो को बाहर निकाला,गनीमत रही की सभी को मामूली चोट आई और सभी बच गए।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के हब्बूनगर सिपाह गांव की है जहा के सुग्गी पंडा के मकान के बगल में एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई,जिसमे दबकर सुग्गी 55,पूजा पंडा 16,लल्ली बड़ी बहन 26,एक छोटा बच्चा उम्र लगभग डेढ़ साल दब गए।चीखे सुनकर पहुंचे लोगो ने सभी को बाहर निकाला,गनीमत सही की बड़ा हादसा नहीं हुआ।

हादसे की सूचना पर पहुंची कड़ा धाम थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी।








