कौशाम्बी,
रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की टक्कर से बीए की छात्रा की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की टक्कर से बीए की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची रेलवे और स्थानीय पुलिस युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास की है,जहा रेलवे कालोनी में रहने वाले रेल कर्मचारी राम विशाल की 18 वर्षीय बेटी रिंकी किसी काम के लिए रेलवे लाइन को पार कर कही जा रही थी,तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गई,ट्रेन की टक्कर से रिंकी की दर्दनाक मौत हो गई,मौके पर रेलवे पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रिंकी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।