आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला समेत दो लोग झुलसे,अस्पताल में भर्ती

कौशाम्बी,

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला समेत दो लोग झुलसे,अस्पताल में भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र के काठगांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला समेत दो लोग झुलस गए। परिजनों ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

काठगांव निवासी राकेश कुमार मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है,उसकी पत्नी घर पर थी। शाम को तेज कड़क के साथ बारिश होने लगी। पत्नी नीता देवी आंगन में सूख रहे कपड़ों को लेने के लिए गई थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। चीख पुकार सुनकर परिजनों ने आनन फानन उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं गांव का गौतम बारिश के कारण अपने बरामदे में बैठा था। वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने उसे भी पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor