नागपुर,
मालगाड़ी के डीरेल होने का सिलसिला जारी,फतेहपुर के बाद महाराष्ट्र के नागपुर में डीरेल हुई मालगाड़ी,मालगाड़ी के 20 डिब्बे हुए डीरेल,
यूपी के फतेहपुर जिले के मलवा स्टेशन के पास रविवार की सुबह खाली मालगाड़ी के दो दर्जन डिब्बे पलट गए थे,जिसके चलते कई घंटे रेल यातायात बढ़िया रहा है, वही रविवार की रात में महाराष्ट्र के नागपुर में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई । मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से नागपुर रूट की कई ट्रेने प्रभावित हुई है।
जानकारी के अनुसार नागपुर में वर्धा-बडनेरा रूट पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए है, हादसा मालखेड़ स्टेशन के पास रात लगभग 10 बजे हुआ है। हादसे के चलते कई ट्रेने प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 0712-2544848 जारी किया है।