तेज आवाज के साथ अचानक रेलवे के दो इंजन आपस में टकराये दो कर्मचारी घायल

कौशाम्बी,

तेज आवाज के साथ अचानक रेलवे के दो इंजन आपस में टकराये दो कर्मचारी घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी नव निर्मित रेलवे ट्रैक(डीएफसी लाइन) के अपलाइन पर  गुरुवार को अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन के दो इंजन आपस मे टकरा गए, तेज आवाज से क्षेत्र में सनसनी मच गयी ,आसपास के गाँव के तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।हादसे में दो कर्मचारी घायल हो गए जिन्हे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना  सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई रेलवे फाटक के पास की है जहा नवनिर्मित रेलवे ट्रैक(डीएफसी लाइन) खम्भा नम्बर 348 /25/27 के पास रेलवे टीटीएम डिब्बा मशीन खड़ी थी, उसी ट्रैक पर पीवीआर रेल डिब्बा मशीन तेज स्पीड से टीटीएम रेल डिब्बा मशीन से टकरा गई, जिससे तेज आवाज के साथ टीटीएम मशीन के पहिये खुल कर बाहर निकल गए ।हादसे में दो कर्मचारी घायल हो गए, मौके पर पहुंचे ग्रामीण और डीएफसीएक रेल कर्मियों ने दोनों घायलों को स्थानीय गांव में ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया है और तुरंत ही रेल डिब्बों को टोचन कर फतेहपुर की तरफ निकल गए ।

दुर्घटना की वजह से सैकडों लीटर डीजल (प्रेसर तेल )बह गया जिसे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डिब्बों में भरना शुरू कर दिया। यदि दोनों डिब्बे पलट जाते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor