कौशाम्बी,
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार की मौत,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ़्तार कार की सड़क क्रास कर रहे बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई,हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,वही हादसे के बाद कार सवार को ग्रामीणों ने रोक लिए और पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन की है जहा बाइक सवार बाइक से रोड क्रॉस कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार उससे टकार गई,हादसे में बाइक सवार दूर जा गिरा और उसके सर पर गंभीर चोट आ गई,जिससे उसकी मौत हो गई।हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई और कार सवार को ग्रामीणों ने रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची सैनी कोतवाली पुलिस ने मौके पर लगी भीड़ को हटाया और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।मृतक सैनी कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर का रहने वाला बताया जा रहा है।वही कार सवार को पुलिस अपने साथ ले गई और कार्यवाई में जुट गई।