कौशाम्बी,
ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम,
यूपी के कौशाम्बी जिले की कड़ाधाम कोतवाली के कमालपुर गांव के समीप बुधवार दोपहर एक तेज़ रफ़्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर निवासी रामसिंह 55 वर्ष पेशे से किसान था, घरवालों ने बताया बुधवार की दोपहर वह साइकिल से देवीगंज बाजार आये थे और वापस जाते समय कमालपुर के समीप तेज रफ्तार, से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कुचलकर उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ टूट गई और चालक काली छोड़कर फरार हो गया, जबकि मौके से खलासी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। कड़ा धाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।








