कौशाम्बी,
निर्माणाधीन नई रेलवे लाइन में लगी निर्माण मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के पास नए रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे अभी पटरियों पर ट्रायल का कार्य चल रहा है।जिसमे युवक कार्य को देखने पहुचा था जिसकी मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई।
कोखराज थाना क्षेत्र के भीखमपुर सरवा बरवा गांव का युवक जिसकी पहचान रामभवन पुत्र लवलीन उम्र 22 वर्ष । अचानक नए ट्रैक पर गाड़ी आने से युवक 2 भागों में कट गया। रामभवन 4 भाइयों में दूसरे नंबर का है। अचानक इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।