मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत

कौशाम्बी,

मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया,मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई,घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनो मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा चौराहा की है जहा देर रात चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां गांव के सचिन और नरेश नमक दो युवक बाइक से नगर पालिका भरवारी के दशरथपुर आ रहे थे,तभी गिरसा चौराहा के पास किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया।मौके पर दोनो युवकों को दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची सिंघिया चौकी पुलिस ने दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor