नलकूप के अंदर सोते समय शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जिंदा जल गया रिटायर्ड रेल कर्मी,बेहोशी की हालत में मिले मृतक के दो बच्चे

कौशाम्बी,

नलकूप के अंदर सोते समय शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जिंदा जल गया रिटायर्ड रेल कर्मी,बेहोशी की हालत में मिले मृतक के दो बच्चे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात नलकूप के अंदर सो रहे एक रिटायर्ड रेल कर्मी की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जिंदा जलने से मौत हो गई,जबकि साथ में सो रहे उसके दो नाती बेहोशी की हालत में मिलने से सनसनी मच गई।घटना की जानकारी वृद्ध के घर नही पहुंचने पर हुई नलकूप पहुंचे परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।

घटना के दौरान वृद्ध अपने दो मासूम नातियों के साथ नलकूप के अंदर सो रहा था। शार्ट सर्किट के कारण कमरे में आग लग गई, सुबह खेतों की ओर गए लोगों को घटना की जानकारी हुई। इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में दो मासूम नातियों को कमरे से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची चरवा पुलिस ने वृद्ध के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

घटना चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की है जहा के  निवासी रोशन लाल पाल (73) रेलवे में वेल्डर के पद से रिटायर हुए थे। वह गांव के बाहर नलकूप लगाकर खेती करते थे, प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार की रात को वह नलकूप पर ही सो रहे थे,उनके दो नाती बबलू और रजनीश बाबा रोशन लाल को खाना लेकर नलकूप पर गए और वहीं पर सो गए। आधी रात के बाद सोते समय नलकूप में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटे चारपाई पर सो रहे वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया। रजाई में आग लगने के कारण पूरा कमरा धुएं से भर गया। सुबह करीब सात बजे के बाद जब गांव के लोग खेत की तरफ गए तो नलकूप के अंदर से निकल रहे धुएं को लेकर डर गए। अनहोनी की आशंका को लेकर जब ग्रामीण कमरे के अंदर गए तो पूरा कमरा धुएं से भरा था।

ग्रामीणों को वृद्ध रोशन लाल का शव अधजले हालत में चार पाई पर पड़ा मिला ,जबकि बगल में दोनों नाती बबलू और रजनीश बेहोशी की हालत में कमरे में पड़े मिले।घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर चरवा इंस्पेक्टर आलोक कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और बेहोशी की हालत में दोनो मासूम को इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,वही पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor