हौसले को सलाम,अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी तालाब में डूबी,होशियार बेटी ने पानी में तैर कर बचाई अपने माता-पिता व भाई की जान

कौशाम्बी,

हौसले को सलाम,अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी तालाब में डूबी,होशियार बेटी ने पानी में तैर कर बचाई अपने माता-पिता व भाई की जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात दावत से लौट रही अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी तालाब में घुस गई,गाड़ी में बैठे लोग तलाब में डूबने लगे,तभी अपने हौसले को कायम रखते हुए बेटी ने तलाब में तैरकर अपने माता पिता और भाई की जाना बचा ली,जिससे बड़ा हादसा होने से बचा गया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 ने पहुंच कर सभी को बाहर निकाला और उन्हे सुरक्षित घर भेज दिया।

घटना पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा के रैन बसेरा के पास की है जहा प्रयागराज जनपद के लूकरगंज के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र जंग बहादुर कल अपने ससुराल कनैली समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सिराथू आनंद मोहन सिंह पटेल के लड़के की शादी में शामिल होने परिवार के साथ गए थे। जिसमें उनकी उनकी पत्नी प्रीति सिंह एवं उनका बेटा हर्ष सिंह व साथ में बिटिया आस्था सिंह मौजूद थी।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह अपने घर लूकरगंज देर रात वापस जा रहे थे तभी चायल कस्बा के रैन बसेरे के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी तालाब में जा घुसी, जिसमें होशियार बिटिया आस्था सिंह ने गाड़ी से निकलकर पानी में तैर कर शोर मचाकर लोगों को बुलाया और आसपास के लोगों ने आकर यूपी 112 पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला जिससे सभी की जान बच सकी। होशियार बेटी के हौसले को सभी ग्रामीणों और पुलिस ने सलाम किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor