कौशाम्बी,
बिजली विभाग की लापरवाही से हाई बोल्टेज करंट की केबिल में शार्ट सर्किट से ढाबे में लगी आग,आग से मची अफरा तफरी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हाई बोल्टेज तार में शार्ट सर्किट से ढाबे में अचानक आग लग गई,आग लगने से ढाबे में बैठे लोगो में अफरा तफरी मच गई,थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया,जिसकी चपेट में आने से ढाबे का एक हिस्सा पूरी तरह से जल गया,आग से ढाबे में रखी कुर्सियां और में जलकर खाक हो गए,गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र की है जहा हाइवे पर एक ढाबे के पास से गुजरी हाई बोल्टेज करंट की केबिल में अचानक शार्ट सर्किट होने लगा और थोड़ी ही देर में आग लग गई,आग ने ढाबे के एक हिस्से को पूरी तरह से चपेट में ले लिया,आग से ढाबे में हजारों का नुकसान हुआ है जबकि ढाबे में बैठे सभी लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई,आग लगने की सूचना पर कोखराज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक ढाबे का एक हिस्सा पूरी तरह से जल गया।
ढाबा मालिक मोहम्मद शारिक ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है,कई बार बताया गया कि खुली केबिल को बंद कर दिया जाए लेकिन विभाग के लोग लापरवाही करते है और यह हादसा हो गया। शारिक ने बताया की सड़क के दूसरे तरफ हाइवे पर भी विभाग की केबिल खुली पड़ी हुई है,कई बार बोला गया लेकिन आज तक खुली केबिल को ढका नही गया,जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।









