आग लगने से गरीब का घर,गृहस्थी,बाइक सहित लाखो का सामान जलकर हुआ खाक

कौशाम्बी,

आग लगने से गरीब का घर,गृहस्थी,बाइक सहित लाखो का सामान जलकर हुआ खाक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के असदुल्लापुर रोही में गरीब मजदूर कामता पाल के घर मे अचानक आग लग गई, आग से कामता की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। इस हादसे में लाखों की नुकसान बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार ग्रामीण कामता पाल के घर मे सुबह करीब दस बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी।घटना के वक्त घर में कोई नही था।पीछे खेतों में काम कर रहे थे तभी घर से अचानक आग की लपटें देख परिजनो ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर आसपास से पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करने लगे ,जब तक आग बुझती तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।

आग की घटना से कामता पाल को लाखो का सामान जल कर खाक हो गया जिसमें एक मोटर साइकिल और घर के तमाम कीमती वस्तुएँ जल कर खाक हो गयी। इस घटना के बाद परिवार दाने दाने को मोहताज हो गए है । परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजा देने की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor