कौशाम्बी,
सवारियों से भरा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा,दबकर एक युवक की हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास सवारियों को लेकर जा रहा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया,ई रिक्शा पलटने से उस पर बैठा एक युवक ई रिक्शा ने नीचे दब गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश पुत्र रामचन्द्र पासी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम काजू थाना चरवा के रूप में हुई है।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के बेरुवा गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास की है जहा काजू गांव का रहने वाला आकाश जो ई रिक्शा पर बैठ कर बेरुआ पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहा था, जैसे ही काजू गांव के आगे तिराहे पर पहुंचा चालक ई रिक्शा को तेज रफ़्तार वा लापरवाही से चलाने लगा, इस कारण ई रिक्शा पलट गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। मौत की ख़बर सुन कर परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। आकाश की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चरवा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।