तेल स्पेलर चक्की पर सरसो का तेल निकलवाने गए छात्र का स्पेलर में फंसकर कट गया हाथ,अस्पताल में भर्ती

कौशाम्बी,

तेल स्पेलर चक्की पर सरसो का तेल निकलवाने गए छात्र का स्पेलर में फंसकर कट गया हाथ,अस्पताल में भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सरसो का तेल निकलवाने स्पेलर चक्की गए छात्र का हाथ स्पेलर में फंस जाने से कट गया,जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया,सूचना पर पहुंचे परिजन चक्की मालिक की गाड़ी से घायल को जिला अस्पताल ले गए जहा उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के शमशाबाद की है जहा एक चक्की में पंकज पांडेय पुत्र राजकरण पांडेय निवासी भटपुरवा थाना सैनी सरसो लेकर तेल निकलवाने की लिए गया हुआ था, वहा उसका हाथ अचानक स्पेलर में जाने से उसका दाहिना हाथ कट गया,जिसके बाद आटा चक्की मालिक ने परिजनों कों सूचना दी ,मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे कों आटा चक्की मालिक के निजी वाहन से जिला अस्पताल लाये, जहाँ पर घायल बच्चे का उपचार किया जा रहा है। वही बच्चे कि हालत नाजुक देख कर डॉक्टर ने बच्चे कों प्रयागराज के लिये रिफर कर दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor