दावत से घर वापस का रहे बाइक सवार जीजा साली को अज्ञात वाहन ने कुचला,साली की मौत,जीजा और मासूम बच्चे घायल

कौशाम्बी,

दावत से घर वापस का रहे बाइक सवार जीजा साली को अज्ञात वाहन ने कुचला,साली की मौत,जीजा और मासूम बच्चे घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात दावत खाकर घर वापस जा रहे बाइक सवार जीजा साली को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया,हादसे में साली की मौत हो गई जबकि जीजा और मासूम बच्चा गभीर घायल हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर कर दी।

घटना सनदीपन घाट थाना क्षेत्र की है जहा सरिता पटेल 19 वर्ष पुत्री स्वर्गीय फूलचंद पटेल निवासी बमरौली बाकराबाद प्रयागराज जिसके माता-पिता नहीं है, अपने दो छोटे नाबालिक भाई बहन को लेकर अपनी बड़ी बहन के यहां फतेहपुर घाट में रहती थी, सरिता पटेल मनौरी एयरफोर्स में खाना झाड़ू पोंछा लगाकर अपने भाई बहनों का लालन पोषण करती थी ,सरिता पटेल अपने बहनोई रमेश पटेल के साथ रविवार को अपने ननिहाल गुलकैयापुर रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा में दावत खाने गई थी ।

दावत खाकर रात को अपने जीजा के साथ फतेहपुर घाट घर जाने के लिए बाइक से निकली, जैसे ही यह जीटी रोड पर पहुंचे कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार गाड़ी ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी,जिससे मौके पर ही सरिता पटेल की मौत हो गई और उसके बहनोई रमेश पटेल 28 साल व रमेश पटेल के पुत्र प्रतीक 2 वर्ष को गंभीर चोट आई जिन का इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में हो रहा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor