कौशाम्बी,
हाईवे पर तीन ट्रक टकराई,एक पलटी,बाल बाल बचे ट्रक चालक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा तीन तेज रफ्तार ट्रके आपस में जबरदस्त टकरा गई,टक्कर के बाद एक ट्रक पलट गई,गनीमत रही कि तीनों ट्रक के चालक बाल बाल बच गए।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है जहा भूसा लेकर जा रही एक ट्रक का टायर फट गया था जिसे चालक ने सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी,तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी,घटना के तुरंत बाद पीछे लगी हुई तीसरी ट्रक ने दूसरी ट्रक को टक्कर मार दी और पलट गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे का रास्ता क्लियर कराया और आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया।