कौशाम्बी,
सवारियों को लेकर जा रहे ई रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर,किशोरी की मौत,तीन अन्य घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने सावरियो को लेकर जा रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी,टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए,हादसे में एक किशोरी की लौट हो गई,जबकि परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग की है जहा पर ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा में बैठी सवारियां घायल हो गईं। घायलों में 15 साल की लड़की की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
करारी के आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले असरफ अली पुत्र स्व. शेर अली सुबह अपनी ससुराल सराय अकिल में मेडवारा गांव परिवार के साथ गए थे। वह अपनी पत्नी जमीरुन्निशा और बेटी सबा, तब्बसुम (15) ई-रिक्शा बुक कर ससुराल से वापस आ रहे थे। ई-रिक्शा प्रयागराज मार्ग पर डहिया गांव के समीप पहुंचा था तभी अचानक बेनीराम कटरा की तरफ से आने वाले तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से ई-रिक्शा सवारियों समेत सड़क किनारे पलट गया। रिक्शा पलटने से असरफ और बाकी लोग गिरकर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी CHC सराय अकिल एंबुलेस के जरिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने घायल तब्बसुम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। बेटी की मौत की खबर सुनने के बाद घायल मां व पिता रो-रोकर बेहाल हैं। पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।