कौशाम्बी,
बिजली के खंभे में चढ़कर बिजली बना रहे लाइनमैन को लगा करंट,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली के खंभे में चढ़कर बिजली बना रहे लाइनमैन को अचानक करंट लग गया, करंट लगने से प्राइवेट लाइनमैन खंभे से गुर गया,लोगों करंट से झुलसे लाइनमैन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के बैरहना की है जहा मौली निवासी संगम लाल बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन का काम करता है,सोमवार की शाम को वह बिजली के खंभे से बिगड़ी हुई बिजली ठीक कर रहा था,तभी लाइट आ गई और लाइनमैन संगम लाल को करंट लग गया,करंट की चपेट में आकर खंभे से प्राइवेट लाइनमैन गिरा गया,जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।