बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान पिता की मौत,पुत्र गंभीर

कौशाम्बी,

बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान पिता की मौत,पुत्र गंभीर,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक से बाजार कर वापस घर जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी,हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए,घटना की सूचना कर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहा इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई,जबकि पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ा का पुरवा गांव के पास नेशनल हाइवे की है जहा सोमवार की देर शाम नरेश निर्मल पुत्र स्वर्गीय रामराज निर्मल निवासी हिसामपुर माढो अपने बेटे आकाश निर्मल के साथ बाइक से अझुआ बाजार से हिसामपुर माढो अपने गांव वापस जा रहे थे, लोधन का पुरवा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, हादसे में नरेश निर्मल और उनके बेटे को गंभीर चोटे आई थी, एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया डॉक्टर ने नरेश निर्मल को मृतक घोषित कर दिया,बेटा आकाश निर्मल का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है,वही घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor