राम वन गमन मार्ग निर्माण मे लगे हाइड्रा ने हीरो की बाइक लदी हुई ट्रक में मारी टक्कर,ट्रक पलटा,बाइके हुई क्षतिग्रस्त

कौशाम्बी,

राम वन गमन मार्ग निर्माण मे लगे हाइड्रा ने हीरो की बाइक लदी हुई ट्रक में मारी टक्कर,ट्रक पलटा,बाइके हुई क्षतिग्रस्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोहरे के चलते राम वन गमन मार्ग निर्माण मे लगे हाइड्रा ने हीरो की बाइक लदी हुई ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी,हाइड्रा की टक्कर से बाइक लदी हुई कंटेनर ट्रक पलट गई,ट्रक पलटने से ट्रक में लोड बाइके क्षतिग्रस्त हो गई,जिसकी सूचना हीरो एजेंसी के कर्मचारियों ने कंपनी को दी है।कंपनी के सर्वेयर आने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के रसूलपुर गेरसा चौराहे की है, जहां राम वन गमन मार्ग निर्माण मे लगे एक हाईड्रा की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा बाइक लदा हुआ कंटेनर ट्रक पलट गया। रसूलपुर गेरसा चौराहे पर ही हीरो बाइक की एजेंसी है, 80 बाइक लोडकर एक कंटेनर ट्रक मंगलवार की रात एजेंसी पहुंचा। बाइक सुबह उतारी जानी थी, चालक एजेंसी के बाहर ही सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर सो गया। बुधवार की भोर सामने से आए हाईड्रा ने खड़े ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रक पलट गया।हादसे में ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए,लेकिन अधिकतर बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

बाइक लदी हुई कंटेनर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना एजेंसी के कर्मचारियों ने कंपनी को इसकी जानकारी दी है,कंपनी के सर्वेयर और अधिकारियों के आने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor