कौशाम्बी,
नए साल पर श्रृंगवेरपुर धाम घूमकर लौट रही दो कारों को डम्पर ने मारी जोरदार टक्कर,हादसे में मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के व्यापारी और उनके प्रयागराज के रिश्तेदारों की कार हादसे का शिकार हो गई,तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने दो कारों में एक साथ टक्कर मार दी,हादसे में दो कार में सवार मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहा उनका इलाज चल रहा है।
घटना प्रतापगढ़ जनपद के हथगवां थाना क्षेत्र के सिहोरी गंगा पुल के पास की है,जहा भरवारी कस्बे के व्यापारी अपने प्रयागराज जनपद के मुंडेरा के रिश्तेदारों के साथ दो कारों से नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को प्रयागराज जनपद के श्रृंगवेरपुर धाम दर्शन करने गये थे। देर रात दर्शन कर भरवारी वापस आते समय हथगवां थाना क्षेत्र के सिहोरी गंगापुल के पास हाइवे के किनारे खड़े होकर बाथरूम करने लगे तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित डम्फ़र ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी फिर दूसरे कार में टक्कर मारते भाग निकली।
हादसे में दोनों कारों में सवार मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने घटना की जानकारी फोन के माध्यम से भरवारी में अपने परिजनों को दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने सभी घायलों को लाकर मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर हथगवां थाना पुलिस भी जांच पड़ताल को पहुंची ।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुरानी बाजार चौराहा निवासी बब्लू केसरवानी अपनी पत्नी सविता व दो बच्चों बेटी परी(13) व बेटा आयु (10) के साथ एक कार में सवार थे। वहीं दूसरे कार में बब्लू केसरवानी के साढ़ू प्रयागराज मुंडेरा निवासी अमित केसरवानी अपने परिवार के साथ दूसरी कार में सवार होकर नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को प्रयागराज जनपद के श्रृंगवेरपुर धाम दर्शन करने को गये थे। देर रात दर्शन कर भरवारी वापस आते समय हथगवां थाना क्षेत्र के सिहोरी गंगापुल के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित डम्पर ने पहले बब्लू की कार को जोरदार टक्कर मारा फिर दूसरी कार में सवार अमित की कार में टक्कर मारते भाग निकली।
घटना में दोनों कारों में सवार मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिसमें बब्लू केसरवानी(36) पत्नी सविता (32) व दो बच्चों बेटी परी(13) व बेटा आयु (10) व साढू अमित सहित आठ लोग घायल हो गये। घायलों ने घटना की जानकारी फोन के माध्यम से भरवारी में अपने परिजनों को दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने सभी घायलों को लाकर मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।








