बाजार से सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहे साईकिल सवार किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत

कौशाम्बी,

बाजार से सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहे साईकिल सवार किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बाजार से सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहे साईकिल सवार किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,मौके पर रहे ग्रामीणों एवं पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा,जहा घायल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना करारी थाना क्षेत्र के तुरतीपुर पेट्रोल पंप के पास की देर शाम की है जहा उखैया खास गांव का रहने वाला अनेश  दीवर कोतारी बाजार से सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहा था,जैसे ही वह तुरतीपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,टक्कर लगने केबाद वह सड़क पर गिरा पड़ा,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायल अनेश को एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अनेश की मत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor