दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाने के सामने सोमवार की शाम को सड़क पार करने के दौरान कार चालक ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी थी। घटना में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुँची कोखराज पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया था।वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया था। मंगलवार की सुबह प्रयागराज के एक निजि अस्पताल में इलाज़ के दौरान युवक की मौत हो गयी।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

कोखराज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गाँव निवासी फूल चन्द यादव (55 पुत्र स्वर्गीय किशोर भरवारी किसी काम से गया था। वापस घर जाते समय सड़क पार करने के दौरान बाइक व कार में भिड़ंत हो गयी। घटना में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची कोखराज पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया था। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया था।मंगलवार की सुबह प्रयागराज के एक निजि अस्पताल में इलाज़ के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक के मौत की सूचना से उनकी पत्नी अंतरा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। वह रोते रोते बस यही कह रही थी उसका परिवार कैसे चलेगा।

इस मामले में इंस्पेक्टर कोखराज चंद्रभूषण मौर्या का कहना है कि कोखराज थाने के पास सोमवार की शाम हुए एक्सीडेंट में घायल युवक फूल चन्द्र यादव की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी परिजनों मिली है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। बाकी एक्सीडेंट किस वाहन से हुआ। उसकी जानकारी के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच कराई जायेगी और परिजनों के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor