रेलवे ओवरब्रिज पर आग का गोला बनी सीएनजी ऑटो, धूं धूं कर जली ऑटो

कौशाम्बी,

रेलवे ओवरब्रिज पर आग का गोला बनी सीएनजी ऑटो, धूं धूं कर जली ऑटो,

यूपी के कौशाम्बी जिले में  रेलवे ओवर ब्रिज पर रविवार की रात एक सीएनजी ऑटो में अचानक भीषण आग लग गयी। ऑटो में आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया, क्योंकि जिस जगह पर सीएनजी ऑटो खड़ी थी वहाँ पर कोई भी मौजूद नही था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही रेलवे ओवरब्रिज के पास प्रयागराज चित्रकूट मार्ग पर रविवार की रात एक सीएनजी ऑटो में भीषण आग लग गयी। आग की लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी। ग्रामीणों ने  घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। इस दौरान हाइवे होने के चलते घटना के बाद कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया।

घटना की जानकारी मिलने पर कोखराज थाना व भरवारी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। पुलिस का अनुमान है कि सीएनजी ऑटो ने आग लगने के काण चालक छोड़कर भाग निकला होगा । फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है और उसके लिए हाइवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ले रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor