कौशाम्बी,
बिजली के शॉर्ट सर्किट से मिठाई की दूकान में लगी आग,आग में जलकर सारा समान हुआ राख,कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक मिठाई की दूकान में बुधवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना लोगो ने दुकानदार,पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी,सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का सारा जलकर राख हो गया, जिससे व्यापारी को लाखो का नुकसान हुआ है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है जहा के निवासी रवि केसरवानी ने बाजार में मिठाई की दूकान खोल रखी है। बुधवार की रात दुकान में अचानक बिजली की तार से हुए शर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गयी। लोगों को डर सता रहा था कि कहीं दूकान में रखे गैस सिलेंडर से आग अधिक न फैल जाये,इसके लिए मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित व्यापारी के अनुसार इस आगजनी में उसका लाखों का नुकसान हुआ है।