कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में डेकोरेटर की दुकान में लगी आग,आग से जलकर पूरी दुकान हुई राख,कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में फ्लावर डेकोरेशन की दुकान मे संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई, आग से दुकान में रखा हुआ लाखो का सामान जलकर राख हो गया,आग से पटाखों की तरह आवाज आती रही,घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में लाखों का हुआ नुकसान हो गया।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे की देर रात की है जहा संजय पंडा की फ्लावर डेकोरेशन की दुकान है,सोमवार की देर रात अचानक दुकान से आग की चिंगारी और धुवां उठता हुआ लोगो ने देखा तो संजय को जानकारी दी गई,आग लगने की सूचना लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी,सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक दुकान में रखा हुआ लाखो का सामान जलकर राख हो गया।