दो बाइकों की भिड़ंत में भरवारी के सर्राफा कारोबारी की हालत गंभीर,एक अन्य मामूली घायल

कौशाम्बी,

दो बाइकों की भिड़ंत में भरवारी के सर्राफा कारोबारी की हालत गंभीर,एक अन्य मामूली घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देर शाम दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी की बाइक से एक अन्य बाइक सवार की टक्कर हो गई,हादसे में सर्राफा व्यापारी गंभीर घायल हो गए,वही दूसरी बाइक का सवार मामूली रूप से घायल हो गया है,घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहा हालत गंभीर देख सर्राफा व्यापारी को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सैंता पॉवर हाउस के पास की है जहा कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी अंजही बाजार निवासी वेद प्रकाश सोनी ((50) पुत्र गंगा प्रसाद ने मूरतगंज कस्बे में सर्राफा की दूकान खोल रखी है। प्रतिदिन की तरह दूकान बंद करने के बाद शुक्रवार की शाम को वापस घर भरवारी जा रहे थे। जैसे ही वह सैंता पावर हाउस के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से उसकी भिडंत हो गयी।

घटना में वेद प्रकाश सोनी को गम्भीर चोटें आई। सूचना पर मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सर्राफा कारोबारी एम्बुलेंस से मूरतगंज पीएचसी भेजा। जहां हालत नाजुक होने पर परिजन उसे निजी वाहन से प्रयागराज प्राइवेट अस्पताल ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मामूली घायल हो गया और मौके पर बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिस दोनों बाईकों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई और जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor