कौशाम्बी,
रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट,लोगो ने भाग कर बचाई जान,फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को अचानक रसोई गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई, एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के 10 मिनट बाद पास रखा दूसरा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया,अचानक दो-दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद पूरे रेस्टोरेंट में आग लग गई, मौके पर अफरा तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अथसराय स्थित फोर सीजन रेस्टोरेंट की है जहा शुक्रवार की दोपहर अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लग गई,आग लगने से रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई,गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ तो तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई, रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई,गनीमत रही कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से कोई भी हताहत नहीं हुआ, आग से रेस्टोरेंट को बुरी तरह नुकसान पहुँचा है, रसोई, इलेक्ट्रॉनिक्स,बर्तन और फ्रिज-फ्रीजर सहित तमाम सामान जलकर राख हो गया, जिसकी अनुमानित नुकसान लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।