कौशाम्बी:भूसा ढोने निकले ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत,12 घंटे बाद हुई शिनाख्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले में किसान के आदेश पर ट्रैक्टर पर भूसा ढोने निकले ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई,हादसे में मृतक का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था,जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई,जिसके बाद मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वही घटना के 12 घंटे बाद मृतक की शिनाख्त हो गई,मृतक की शिनाख्त राधेश्याम (20) वर्ष पुत्र मुन्नू निवासी कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गाँव के रूप में हुई,जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर हाइवे की है जहा मंगलवार की देर रात एक ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत हो गयी । घटना में शव क्षत विक्षत होने के चलते पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के तकरीबन 12 घंटे बाद मृत युवक की शिनाख्त कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गाँव का रहने वाले ट्रैक्टर चालक राधेश्याम (20) वर्ष पुत्र मुन्नू के रूप में हुई। परिजनों ने शव की शिनाख्त पोस्टमार्टम हाउस जाकर की।
मृतक की बहन राधिका के अनुसार बीती रात लगभग 10 बजे उसके भाई राधेश्याम को गांव के ही ट्रैक्टर मालिक रिंकू राधेश्याम को पैरा व भूसा लादने के लिए लेकर कहीं गया था। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक राधेश्याम अपने घर में अपनी बहन राधिका व दोनों आंखों से दिव्यांग मां सुरसती के साथ रहता था। मां का कहना है कि अब हमारा परिवार कैसे चलेगा।
पूरे मामले में कोखराज थाना प्रभारी चन्द्र भूषण मौर्य का कहना है कि घटना रात तीन बजे की है अज्ञात वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।








