कौशाम्बी: कौशाम्बी में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,कानपुर से प्रयागराज जा रही पिकअप वैन ट्रक से टकराई,तीन लोग घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कानपुर ट्रांसपोर्ट नगर से प्रयागराज जा रही एक पिकअप वैन गुलामीपुर चरन पंजाबी ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवक बुरी तरह फंस गए।घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस और थाना सैनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।पुलिस और राहगीरों की मदद से फंसे हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर नेशनल हाइवे की रविवार के भोर लगभग 3.30बजे की है जहा तेज रफ्तार लोडर पिकअप वाहन ट्रक से टकरा गया,जिसमे फंसकर तीन लोग घायल हो गए,घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हादसे के पीछे ट्रक ड्राइवरों की लापरवाही और NHAI के नियमों की अनदेखी को कारण बताया जा रहा है।इस घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।








