कौशाम्बी:हाइवे पर खड़ी DCM गाड़ी से टकराई नैनो कार,4 लग घायल,पत्नी की इलाज के दौरान हुई मौत,पति एवं दो बच्चे गंभीर
यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे पर खड़ी DCM गाड़ी मे नैनो कार अनियंत्रित होकर टकरा गई,हादसे मे कार सवार दंपत्ति एवं दो बच्चे गंभीर घायल हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा,जहा घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई,वही पति और 2 बच्चो को गंभीर हालत में प्रयाग रेफर कर दिया गया है,कार सवार फतेहपुर जिले के अफोई के निवासी हैं बताए जा रहे है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन नेशनल हाइवे NH19 की है जहा मारुति एजेंसी के सामने एक नैनो कर up 70 BR 4454 अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़ी डीसीएम गाड़ी से जाकर टकरा गई,हादसे में कार सवार दंपत्ति एवं उनके दो बच्चे गंभीर घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल मंझनपुर भिजवाया।
जहा इलाज के दौरान नशीरा बेगम 55 की मौत हो गई,वही पति इसरार अहमद 65 और उनके दो बच्चे जोहान अकरम 8 और याह्या अकरम 6 गंभीर घायल है,जिनकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।सभी लोग आफ़ोई थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के निवासी है।पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।








