अज्ञात वाहन ने मारी पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर,घंटे भर की मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चालक का किया गया रेस्क्यू,भेजा गया अस्पताल

कौशाम्बी:अज्ञात वाहन ने मारी पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर,घंटे भर की मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चालक का किया गया रेस्क्यू,भेजा गया अस्पताल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अज्ञात वाहन ने एक पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी,हादसे के बाद पिकअप का चालक गाड़ी में ही फंसा रहा,घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और,इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने की है जहा अमित कुमार पुत्र जोगिंदर उम्र 30 वर्ष निवासी दिल्ली कोलकाता से अपने पिकअप में पार्सल का माल लोड करके कानपुर जा रहा था जैसे ही वह अजुहा पहुंचा एक अज्ञात वाहन ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी और फरार हो गया।

हादसे में पिकअप गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमे चालक अमित गंभीर रूप से घायल हो गया और गाड़ी में ही फंसा रहा। मौके पर पहुंची अजुहा पुलिस ने लोगो की सहायता से रेस्क्यू किया और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल के लिए भेजा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor