कौशाम्बी: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नहर में पलटी स्कॉर्पियो कार,बाल बाल बचे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मलटके रफ्तार स्कॉर्पियो कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नहर में पलट गई।हादसे में बाद पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला, गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
घटना करारी थाना क्षेत्र की है जहा पथरा कला निवासी विनोद कुमार स्कॉर्पियो से नए साल के अवसर पर दीवर कोतारी स्थित महाबली बाबा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। करन चौराहा के पास अचानक सामने से आए तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।नहर में पानी होने के कारण वाहन को अधिक क्षति नहीं हुई। इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन में सवार लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला,गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बच गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।








