कौशाम्बी,
श्री हुबलाल इंटर कालेज भरवारी कौशाम्बी की तरफ से सभी को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं,
श्री हुबलाल इंटर कालेज भरवारी कौशाम्बी के प्रबंधक वीरेंद्र केसरवानी एवम प्रधानाचार्य जीवन लाल की तरफ से सभी छात्र छात्राओं,नगर पालिका परिषद भरवारी वासियों,जनपद वासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
कालेज प्रशासन सभी छात्र छात्राओं से अपील करता है कि वह बीते साल में किए गए कार्यों और मेहनत के फल हेतु आगे भी कार्य और मेहनत करे,जिससे कि आने वाले समय में अपना भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके।