कमिश्नर एवम आईजी जोन ने नगर निकाय चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक

कौशाम्बी,

कमिश्नर एवम आईजी जोन ने नगर निकाय चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक,

यूपी के प्रयागराज जोन कमिश्नर विजय विश्वास पन्त एवं आईजी चन्द्र प्रकाश ने सम्राट उदयन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की ।

बैठक में कमिश्नर ने अब तक की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों को निष्पक्षता एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सम्पादित करें। सम्वेदनशील मतदेय स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाय। इसके साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाय, जिससे मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। निर्वाचन के दौरान कन्ट्रोल रूम और सक्रियतापूर्वक कार्य करें तथा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग एवं पेजयल सहित आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित रखी जायं। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना स्थलों पर भी सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित किया जायं। सम्वेदनशील एवं अति सम्वेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाय। मतगतणना स्थल पर बैरीकेटिंग एवं मतगतणना टेबल आदि व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर लिया जाय।

आईजी जोन चंद्र प्रकाश ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्कतानुसार निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। आदर्श आचार-संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, यदि किसी के द्वारा आचार-संहिता का उल्लघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाय।

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति निर्वाचन में गड़बड़ी करने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब एवं कच्ची शराब के विरूद्ध और तेजी से सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 टीमों को भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाय तथा और अधिक फूट पेट्रोंलिंग किया जाय।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को अब तक की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जायेंगा।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही की जा रही है। सम्वेदनशील एवं अति सम्वेदनशील मतदेय स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जायेंगी। फूट पेट्रोलिंग किया जा रहा है तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सहित आदि कार्यवाही की जा रहीं हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor