डीएम ने नगर निकाय चुनाव को लेकर की बैठक,बैठक में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने नगर निकाय चुनाव को लेकर की बैठक,बैठक में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया आवश्यक दिशा निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पीठासीन हैण्डबुक का भली-भॉति अध्ययन करने तथा पोलिंग पार्टी रवानगी दिनांक 03 मई को प्रातः 08 बजे पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पहुॅचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा दिनांक 03 मई की सायं को अपने-अपने बूथां का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी पहुॅचने आदि का जायजा/आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान के दिन 04 मई को समय से बूथों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें।

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पनन कराने के लिए 10 जोनल एवं 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी सहित सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor