निकाय चुनाव के बाद अब अपराध नियंत्रण,शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया फुट मार्च

कौशाम्बी,

निकाय चुनाव के बाद अब अपराध नियंत्रण,शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया फुट मार्च,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत सराय अकिल में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ मिलकर प्रभारी निरीक्षक ने पैदल मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

सराय अकिल में निकाय चुनाव के बाद दूसरे दिन अपराध नियंत्रण को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए नगर में फ्लैग मार्च निकाला। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं एएसपी समर बहादुर सिंह के निर्देष का पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने सभी उपनिरीक्षकों व पुलिस बल के साथ नगर कोतवाली से होते हुए बुध्दपुरी मोहल्ला होते हुए चावल मंडी, गल्ला मंडी, राम लीला मैदान, पटेल चौराहा, फकीराबाद,अस्पताल रोड होते हुए खर्का होते हुए बाजार तक पैदल मार्च किया ,इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती जा रही है, ये पैदल मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि धारा 144 लागू है यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी अपराधिक तत्वों एवं अपराध करने वालों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है। आपके घर के आसपास दुकान के आसपास मोहल्ले में यदि कोई अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति रह रहा है आपको परेशान कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस व डायल नंबर, 112 नंबर पर सुचना देकर सुनिश्चित करें ताकि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। साथ ही उन्होने क्षेत्र में व्यापारियों व लोगो से मिलकर अतिक्रमण एवं अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराते हुए। व्यापारियों को सीसीटीवी लगाने के लिए जागरूक किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor