डीएम-एसपी ने जिला जेल का निरीक्षण कर परखी व्यवस्था, बंदियों से जानी समस्याएं

कौशाम्बी,

डीएम-एसपी ने जिला जेल का निरीक्षण कर परखी व्यवस्था, बंदियों से जानी समस्याएं,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार व एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल के समस्त बैरकों को खंगाला वहीं प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर जेल में बनी सभी बैरकों की सघन तलाशी ली गई यद्यपि तलाशी में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं पाई गई। बंदियों के एक-एक सामान की जांच की गई। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। दोनों अधिकारियों ने जेल अधीक्षक भूपेश सिंह को जेल की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

डीएम ने भोजनालय को देखा,बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जेल अधीक्षक से जानकारी ली। इसके बाद परिसर में स्थित चिकित्सालय में पहुंचे जहां डाक्टरों से बंदियों के इलाज के बारे में जानकारी ली। जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिस बंदी की तबियत खराब हो, उसका तत्काल इलाज कराया जाए। जो गंभीर रूप से बीमार हो, उन्हें मंडलीय चिकित्सालय भेजा जाए। इस दौरान सर्व संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor