मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 14वीं बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश,

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 14वीं बैठक संपन्न,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 14वीं बैठक संपन्न हुई।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी एवं बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाए। आम नागरिक से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। वित्तीय धोखाधड़ी एवं बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान भी चलाया जाये। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाए, ताकि व्यवस्था को कैशलेस किया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनियमित ब्याज वसूल करने वाली कंपनियों, डिफाल्ट करने वाली कंपनियों, गैर-निगमित संस्थाओं के अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदेश में सक्रिय बहुराज्यीय सहकारी समितियों के विरुद्ध शिकायतों पर ईओडब्ल्यू एवं आरसीएस द्वारा उचित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जमा की अनधिकृत स्वीकृति के संबंध में विनियामकों एवं प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा सक्रिय एवं निवारक कार्रवाई की जाए। बैंक, बैंकर और बैंकिग शब्दों का गलत इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जाए।
बैठक में महानिदेशक संस्थागत वित्त शिव सिंह यादव, भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक डॉ ईशान शुक्ला, कानपुर एवं क्षेत्रीय निदेशक, लखनऊ डॉ बालू केंचेप्पा सहित भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ संस्थागत वित्त महानिदेशालय, वित्त विभाग, गृह विभाग, सहकारिता विभाग, आर्थिक अपराध शाखा, साइबर क्राइम सेल, सेबी इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor