भारत सरकार द्वारा नामित टीम के सदस्य ने हेल्थ वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र गढ़ी का किया असेसमेंट 

कौशाम्बी,

भारत सरकार द्वारा नामित टीम के सदस्य ने हेल्थ वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र गढ़ी का किया असेसमेंट,

भारत सरकार द्वारा नामित टीम के सदस्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता एवं डॉ स्वप्नभ द्वारा हेल्थ वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र गढ़ी, कौशाम्बी का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानकों पर असेसमेंट किया गया। असेसमेंट के दौरान हेल्थ वैलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शिवेंद्र मोर्य तथा एएनएम  विजया सिंह द्वारा दी जा रही सभी 12 प्रकार की सेवाओं तथा सेंटर द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाएं जैसे 14 प्रकार की जांच, टेलीमेडिसिन, ओपीडी सेवाएं, प्रसव संबंधित सेवाएं, प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती एवं बच्चों का टीकाकरण, परिवार कल्याण तथा योगा के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

असेसमेंट के दौरान टीम को मानक के अनुरूप सभी 58 प्रकार की दवाएं तथा चेक लिस्ट के अनुसार संपूर्ण अभिलेख पूर्ण मिले। गढ़ी नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानकों पर खरा उतरने वाला प्रदेश का तीसरा एवं मंडल का पहला हेल्थ वैलनेस सेंटर है। गत वित्तीय वर्ष में कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत हेल्थ वैलनेस सेंटर गढ़ी को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor