डिप्टी सीएम ने की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम ने की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा,

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सम्राट उदयन सभागार में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा कि जनपद कौशाम्बी को सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद में गौआश्रय स्थलों, भूसा-चारा व कैटल कैचर आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आवारा घूम रहें गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाय, कोई भी गोवंश आवारा घूमते हुए न पाये जाय। उन्होंने गौशालाओं में भूसा-चारा आदि आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने तथा सभी गौशालाओं में वृहद वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान शेष रहे गये कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने तथा बच्चां को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दियें।

उन्होंने जनपद में सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा के दौरान शेष रह गये सामुदायिक शौचालयों को भी स्वयं सहायता समूहों को हैण्ड ओवर करने तथा स्वयं सहायता समूहों को भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को सामुदायिक शौचालयों के हैण्ड ओवर से पूर्व विद्युत कनेक्शन हुआ था या नहीं, इसकी जॉच कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयां को क्रियाशील रखा जाय, ताकि लोग उपयोग कर सकें।

डिप्टी सीएम ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहें गोल्डेन कार्ड की प्रगति की समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में और तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये, ताकि पात्र व्यक्तियों को शीघ्र इस योजना से लाभान्वित किया जा सकें और वे इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में सरकारी अस्पतालों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखा जाय तथा रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को भरने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाय।इसके साथ ही उन्होंने सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ ही रंगाई-पुताई आदि कार्य कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के सभी सरकारी अस्पतालो में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि मरीजों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े एवं सभी एम्बुलेन्स की स्थिति बेहतर रखी जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी निजी अस्पतालों की जॉच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

डिप्टी सीएम ने जिलापूर्ति अधिकारी को जनपद के सभी पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दियें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी व ग्रामीण की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं समूहों द्वारा किये जा रहें कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को छोटे-छोटे उद्यम करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जाय।

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क उसी प्रकार बनायी जाय जैसे वह पूर्व में बनी थी, अन्यथा भुगतान न किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने दिसम्बर 2023 तक जनपद के सभी घरों तक नल से जल पहुॅचाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद के सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों में एक सप्ताह के अन्दर बच्चों के लिए खेल सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता, विद्युत को फाल्ट तत्काल ठीक कराने तथा ओवर बिलिंग पर प्रभावी रोक एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ओवर बिलिंग के सम्बन्ध में कोई भी शिकायत न आने पाये। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दियें।

उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 से कहा कि सभी सड़कों को गड्ढामुक्त सुनिश्चित किया जाय तथा निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाय। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी एवं ए-आर को-आपरेटिव को खाद एव उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि वृक्षारोपण के तहत पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा पौधों को गोद देने की भी कार्यवाही की जाय। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कैम्प लगाकर सभी श्रमिकों का पंजीयन कराने तथा श्रमिकों की बेटियों की सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी आयोजित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा के दौरान सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

डिप्टी सीएम ने शान्ति कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक को चार्जशीट समय से लगाने, गश्त बढ़ाने तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor