कौशाम्बी,
नगर पालिका परिषद भरवारी में शुरू हुई ODF की जांच,भारत सरकार की टीम कर रही शौचालयों की जांच,
यूपी की योगी सरकार की स्वच्छता नीति की सफलता और धरातल पर उसकी उपयोगिता की जांच को भारत सरकार की जांच एजेंसी क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की टीम के सदस्य भरवारी में ODF की जांच कर रही है,जांच एजेंसी के सदस्य आनंद मिश्रा नगर पालिका के सभी वार्डो में जाकर शौचालय की स्थित की जांच कर रहे है,आनंद मिश्रा ने नगर पालिका परिषद भरवारी के कई वार्डो की जांच की है,जिसमे उन्हे शौचालय की किस्त आ जाने के बावजूद शौचालय नहीं बनाए जाने और घर के बाहर शौच को जाने की जांच की है
जांच टीम के सदस्य को कई ऐसे लोग मिले है जिन्होंने शौचालय की पूरी तीन किश्त तो ले ली लेकिन शौचालय का निर्माण अभी तक नही कराया है।आनंद मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से उन्हे यह जांच मिली है,शौचालय आदि की जांच की जा रही है,यह जांच पिछले तीन दिनों से की जा रही है,यह जांच आनलाइन हो रही है,शासन स्तर से इसकी जांच अधिकारी आनलाइन कर रहे है,लेकिन नेटवर्क की समस्या के चलते पोर्टल पर डिटेल प्रेषित नही हो पा रही है,जिसके चलते अभी कई और दिनों तक यह जांच चल सकती है।