कौशाम्बी,
सीडीओ ने प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,कमियों को दूर करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डा0 रवि किशोर त्रिवेदी ने विकास खण्ड-मूरतगंज के प्राथमिक विद्यालय-दरवेशपुर एवं कशिया पूर्व तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर बोरियों एवं कशिया पूर्व का आकस्मिक निरीक्षण किया।
सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय दरवेशपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक अशोक कुमार द्विवेदी, सहायक अध्यापक मनोज कुमार सिंह, सहायक अध्यापिका वन्दना दुबे एवं सहायक अध्यापिका आरती गुलाटी द्वारा हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका में किया गया था, किन्तु निरीक्षण के समय अशोक कुमार द्विवेदी विद्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये, पूछें जाने पर उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अवगत कराया गया कि अशोक कुमार द्विवेदी छात्र नामांकन के लिए गांव भ्रमण में गए हैं। आवागमन पंजिका/लाकबुक पंजिका का अवलोकन किये जाने पर अशोक कुमार द्विवेदी द्वारा छात्र नामांकन के लिए गाँव भ्रमण जाने के सम्बन्ध में कोई अंकन नहीं किया गया था। विद्यालय में नामांकित कुल 160 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 52 छात्र/छात्रा उपस्थित पाए गए एवं विद्यालय परिसर अत्यन्त गन्दा पाया गया।
सीडीओ ने निरीक्षण में पायी गयी कमियों/अनुपस्थिति के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार द्विवेदी को निर्देशित किया है कि साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण 07 दिवस के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सीडीओ द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय-जलालपुर बोरियों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापिका रश्मि केशरवानी एवं सहायक अध्यापिका ऋचा चौधरी विद्यालय में उपस्थित पायी गयीं। विद्यालय में नामांकित कुल 135 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 57 छात्र/छात्रा उपस्थित पाए गए। विद्यालय परिसर में जल-जमाव की समस्या पायी गयी, जिस पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को जल-जमाव की समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दियें। एमडीएम में मीनू के अनुसार तहरी बनी थी तथा मीनू के अनुसार बच्चों को आज दूध वितरित नहीं किया गया।
कक्षा-06 के बच्चे से 17 का पहाड़ा सुना गया, किन्तु बच्चे द्वारा 17 का पहाड़ा नहीं सुनाया गया। बच्चों का शैक्षिक स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया, विद्यालय में पायी गयी कमियों को पूर्ण कराने तथा बच्चों का शैक्षिक स्तर में सुधार किये जाने के लिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया।
सीडीओ द्वारा प्राथमिक विद्यालय-कशिया पूर्व के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक मोहम्मदुन निशा, सहायक अध्यापिका नीतू सिंह, सहायक अध्यापक सुनील कुमार, सहायक अध्यापक आलोक कुमार द्विवेदी एवं शिक्षामित्र शालिनी केशरवानी विद्यालय में उपस्थित पायी गयीं। विद्यालय में नामांकित कुल 152 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 110 छात्र/ छात्रा उपस्थित पाए गए। एमडीएम में मीनू के अनुसार बच्चों को दूध वितरित किया गया।
सीडीओ द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय-कशिया पूर्व के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता देवी आकस्मिक अवकाश पर थी, जिनका रिफरेन्स नं0-17898545 था तथा सहायक अध्यापिका ज्योत्सना सिंह विद्यालय में उपस्थित पायी गयीं। विद्यालय में नामांकित कुल 119 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 78 छात्र/छात्रा उपस्थित पाए गए। एमडीएम में मीनू के अनुसार खाना बना पाया गया, विद्यालय परिसर साफ-सुथरा पाया गया। कक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित पायी गयीं तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्रा अपनी-अपनी कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य करते पाए गए।