भरवारी में जिला पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा की गयी दूकानों से हटेगा कब्जा,अधिकारियों ने की जांच

कौशाम्बी,

भरवारी में जिला पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा की गयी दूकानों से हटेगा कब्जा,अधिकारियों ने की जांच,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में जिला पंचायत की बहुत सारी जमीन और दुकानें है, कुछ जमीनों पर तो जिला पंचायत दूकानों को बनवाकर किराया वसूल कर रही है तो कुछ खाली पड़ी जिला पंचायत की जमीन पर स्थानीय लोग खाली समझकर अवैध कब्जा कर रहे है। इसकी जानकारी जिला पंचायत के अधिकारियों को हुई तो गुरूवार को जिला पंचायत के अधिकारियों ने अवर अभियंता के साथ निरिक्षण किया।निरीक्षण में बहुत सी दूकानें अवैध रूप से संचालित मिली, इस पर अधिकारियों ने कब्जा धारकों को तत्काल खाली कराने का अल्टीमेटम दिया।

गुरूवार को नगर पालिका परिषद भरवारी में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश कुमार सिंह व अवर अभियंता जिला पंचायत शशी कुमार की टीम ने जिला पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे की जांच की, जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि ज्यादातर आवंटित दूकानों का किराया बकाया है ,साथ ही भरवारी चौराहे पर जिला पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से बीते कई वर्षों से देशी शराब की दूकान संचालित हो रही है। इसके अलावा भरवारी बस स्टाप पर प्राइमरी स्कूल के अंदर कुछ लोगों ने जिला पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। अधिकारियों ने सभी कब्जा धारकों को तीन दिन के भीतर कब्जा खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।

गुरूवार को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश कुमार सिंह व अवर अभियंता जिला पंचायत शशी कुमार की टीम ने जिला पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे की जांच की जांच के दौरान बताया कि जिला पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर जिला पंचायत मार्डन दूकानें व शॉपिंग मॉल बनायेगा।

दो वर्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के निर्वाचित होने के कुछ दिनों उनके पति जितेन्द्र सोनकर ने भी भरवारी में जिला पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे की जांच जिला पंचायत ‌के अधिकारियों के साथ की थी। उस समय भी कब्जा धारकों को अल्टीमेटम दिया गया था। पर आज तक कोई कार्यवाही नही हो पाई थी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor