मण्डलायुक्त ने की जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक,लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

मण्डलायुक्त ने की जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक,लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश,

यूपी के प्रयागराज मंडल के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा आज उदयन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक की गई।

बैठक में मण्डलायुक्त ने वृहद वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य के सापेक्ष विभागवार कार्ययोजना के अनुसार अब तक की गई तैयारियों यथा-गड्ढे की खुदाई,पौधो का उठान एवं चिन्हित स्थलवार पौधारोपण की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान कर शत-प्रतिशत पौधारोपण सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण का कार्य  मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव ने मण्डलायुक्त को वृहद पौधारोपण की जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार 22 जुलाई 2023 एवं 15 अगस्त 2023 को बृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाना है। 22 जुलाई को 21 लाख 98 हजार 967 पौधारोपण तथा 15 अगस्त 2023 को 3 लाख 66 हजार 623 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पौधारोपण के लिए विभागवार की गई कार्यवाही यथा-पौधों की उपलब्धता एवं पौधों का उठान आदि की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर डीएम सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor