सीडीओ ने हाईटेक नर्सरी का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने हाईटेक नर्सरी का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने  कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में उद्यान विभाग द्वारा तैयार की जा रहीं हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस नर्सरी को वेजीटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई के रूप में बनाया जा रहा हैं। हाईटेक नर्सरी का कार्य मनरेगा योजनान्तर्गत कराया जाना है, जो कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से संचालित किया जायेंगा। इस नर्सरी को निर्मित कर संचालित करने का बजट 2 करोड़ 06 लाख रुपये है तथा इसके लिए कार्यदायी संस्था के रूप में शशांका एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, रांची का चयन किया गया है।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इकाई के निर्माण के लिए भूमि का चयन कर किया गया है, तथा अग्रिम कार्यवाही तेजी से की जा रहीं है, जिस पर सीडीओ ने सम्बन्धित अधिकारियों को इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये हैं।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वतः रोजगार, खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड मूरतगंज एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor