सीडीओ ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की गई।बैठक में सीडीओ ने ऋण जमानुपात की समीक्षा के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया एवं पंजाब नेशनल बैंक का अन्य बैंको के सापेक्ष ऋण जमानुपात कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्ययोजना बनाकर सुधार लाने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में किसान क्रेडिट कार्ड के कुल 52209 खातों का लक्ष्य है, िंजसके सापेक्ष 16150 खाते खुल गये हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड एवं पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन बैंकों को प्रेषित करने एवं बैंक अधिकारियों को आवेदनों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये।

सीडीओ ने सभी बैंकर्स से कहा कि मनरेगा मजदूरों का आधार सीडिंग कार्य तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोला जाय। उन्होंने बैठक में मत्स्य निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि विभिन्न योजनाओं के ऋण आवेदनों को समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय, लापरवाही न बरती जाय। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 11 आवेदन बैंको में प्रेषित किये गये हैं, जो लम्बित हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को फालो-अप करने के निर्देश दियें।

बैठक में एल0डी0एम0  जितेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल वर्ष-2022-23 में 13441 किसानों से कुल 63 लाख 54 हजार 161 प्रीमियम की राशि बैंको द्वारा काटे गये थे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 4300 लाभार्थियों को रू0-4420.88 लाख ऋण दिया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 67 लक्ष्य के सापेक्ष 25 आवेदन तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत 21 लक्ष्य के सापेक्ष 14 ऋण आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुकें हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 55 लक्ष्य के सापेक्ष 20 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुकें है। जनपद में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कुल 186174 तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 422036 एवं अटल पेंशन योजना के तहत कुल 75997 लाभार्थी पंजीकृत हैं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, डी0सी0मनरेगा मनोज वर्मा एवं सहायक प्रबन्धक नाबार्ड अनिल शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor