सीडीओ ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में सर्वे कराकर अवशेष रह गये सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित करने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

सीडीओ ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में सर्वे कराकर अवशेष रह गये सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित करने के दिए निर्देश ,

यूपी के कौशाम्बी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सम्राट उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक की।

बैठक में बताया गया कि गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा के किनारे अवस्थित 31 ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण एवं ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य कराए जाने हैं, जिसके अंतर्गत अभी तक अपेक्षा से कम कार्य कराये गए हैं,जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नियमानुसार सभी कार्यों को शीघ्र कराकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2023 के अंतर्गत चयनित 07 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत-चलौली, जुवरा एवं कोसम खिराज में बहुत ही कम कार्य कराये गए हैं,जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने गंगा नदी के किनारे अवस्थित 31 ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में कार्य कराये गए हैं,उन कार्यों का सत्यापन भी कराया जाय। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि सामुदायिक शौचालयों के सत्यापन में पायी गई कमियों का निस्तारण कराकर सभी सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील रखा जाय तथा जवाबदेही तय करते हुए सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि की सर्वे कराकर अवशेष रह गये सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित किया जाय तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लोगों का सत्यापन करा लिया जाय, जिनके यहांॅ शौचालय नहीं हैं,उन सभी को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त धनराशि से कराए गए कार्यों पर विचार-विमर्श, व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण पर विचार-विमर्श, व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कराए जाने पर विचार-विमर्श,वित्तीय वर्ष 2023-24 में आईईसी/प्रचार-प्रचार मद में उपलब्ध धनराशि के व्यय पर विचार-विमर्श,वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रशासनिक मद में किए गए कार्य पर विचार-विमर्श,वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 35 ग्राम पंचायत को मॉडल गांव घोषित किए जाने पर विचार- विमर्श तथा स्वच्छ सर्वेक्षण( ग्रामीण)-2023 के अंतर्गत चयनित ग्रामों को मॉडल ग्राम किए जाने जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक/डी0सी0 मनरेगा मनोज वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor